गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में आत्मनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 322 जी के वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत नगर के रूपनगर सेवा मंदिर पथ में स्थित कल्याणी निवास की जरूरतमंद लड़कियों को आत्मनिर्भरता बनाने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक नीरू काबरा के संयोजन में चंचल राठी द्वारा पेपर बैग और लिफाफे बनाने की कला सिखाई गई। शिविर में 30 लड़कियों को प्रशिक्षित किया गया।