गुवाहाटी : समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने वाला गैर सरकारी संगठन लायंस क्लब आफ गुवाहाटी उमंग की ओर से वृद्धा आश्रम में रह रहे माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी आरुषि गर्ग सोनी ने बताया कि अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में हातीगांव स्थित मदर ओल्ड एज होम में क्लब की ओर से लायंस जिला 322जी वन डिस्टि्रक्ट वन एक्टिविटी के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के लिए कंचन-अजय पोद्दार के सहयोग से 2 महीने का राशन व अंजू-अजय खेमका के सहयोग से दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।

इस दौरान क्लब की सदस्यों ने बुजुर्गों के संग समय बिताया एवं कई तरह के गीत व नृत्य से उनका मनोरंजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सीमा सोनी, सचिव कंचन पोद्दार, कोषाध्यक्ष कुसुम जैन, लायंस गौहाटी के सचिव अजय पोद्दार, निवर्तमान अध्यक्ष किशोर साबू, राजेश भूत सहित लायंस उमंग की कई सदस्य उपस्थित रहीं।