गुवाहाटीः असम विधान सभा में आज शिक्षा मंत्री डां. रनोज पेगु ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति ने चाय बगानों में 100 नए आदर्श विद्यालय की प्रतिकात्मक रूप से आधारशिला रखी थी, जिसके लिए जरूरत के हिसाब से धनराशि का आवंटन भी कर दिया गया है। वहीं असम सरकार राज्य के शिक्षा विभाग को उन्नत करने के लिए पहल कर रही है। इसके लिए राज्य में 500 विद्यालयों कों आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के जिन महाविद्यालयों का एनएएके के साथ समझैता नहीं हुआ है, ऐसे महाविद्यालय राज्य सरकार के अर्थिक अनुदान से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग में खाली पदों पर नियुक्ति व बदली प्रक्रिया का काम तेजी से चल रहा है। राज्य के खाली पदों पर 10 मई के पहले नियुक्ति होगी।
साथ ही कहा कि असम के प्रादेश्त प्रादेश्कत निम्न प्राथमिक विद्यालयों में 3309, उच्चतर प्रथमिक विद्यालय में 6586 तथा उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 3531 ट्वीटर शिक्षक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। वही मंत्री खिलंजिया और जनजाति विकास तथा सांस्कृृतिक मंत्री नंदिता गारलोसी ने कहा कि सरकार राज्य की जनजाति की परंपरा के साथ ही संस्कृृति को बढ़ावा देने पर काम कर रही है।