गुवाहाटी : के. सी. दास कॉमर्स कॉलेज में 14 एवं 15 मार्च को प्रूफ-रीडिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज के अंग्रेजी, बंगाली, असमिया और हिंदी विभाग ने मिलकर मुख्य रूप से भाषाओं की महत्ता एवं गुणवत्ता से छात्रों को लाभान्वित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग पचास छात्रों ने पंजीकरण करवाया। जगत बोरा, पाटीदारंग कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक व दैनिक असम के उप संपादक हिरण्य कुमार बर्मन ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यशाला में भाग लिया।
दोनों वक्ताओं ने चार तकनीकी सत्रों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने भाषाओं के प्रूफ-रीडिंग, वर्तनी और ध्वन्यात्मक पहलुओं के तकनीकी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. भवभूति शर्मा ने किया। अंत में मुख्य वक्ताओं के साथ छात्रों का सफल संवाद सत्र भी हुआ। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। अतः कार्यशाला को एक सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा सकता है।