गुवाहाटी : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टि्रक्ट 322 जी के प्रस्तावित गतिविधियां  वन डिस्टिक व वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत लायंस अर्पण ने नगर के केंद्रीय  कारागार में रहने वाली महिलाओं को सेनेटरी  नैपकिन, सिलाई मशीन बच्चों के कपड़े और उनके साथ अल्पाहार की व्यवस्था की। साथ ही उन महिलाओ को मानसिक रूप से मजबूत बनाने व स्वस्थ व स्वच्छता की जानारी दी।  उपस्थित जेलर ल्याण चौधरी ने लायंस क्लब की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने का आग्रह किया। उक्त को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष मंजू चौधरी, सीता गोयनका, सरिता मोर और वंदना बगड़िया का सहयोग रहा।