गुवाहाटी : रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी वेस्ट द्वारा कल शाम आईटीए सेंटर माछखोवा में आयोजित सुर ताल संगम ए म्यूजिकल कॉन्सर्ट बाय पंडित विक्रम घोष का आयोजन किया, जो वस्तुतः एक फण्ड रेजिंग है। कार्यक्रम का उद्घाटन गुवाहाटी हाई कोर्ट के आदरणीय न्यायमूर्ति संजय कुमार मेधी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी वेस्ट के प्रेसिडेंट प्रेम कांत चौधरी ने अपने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुऐ इस कार्यक्रम का उद्देश्य की व्याख्या की।
रोटरी लिटरेसी मिशन ऑफ इंडिया के तहत सरकारी विद्यालयों में हैप्पी स्कूल के कुल नौ तरह के क्रियाकलाप के अंतर्गत एक मुख्य कार्य है बच्चों को विद्यालय में सेफ ड्रिंकिंग वाटर का व्यवस्था किया जाए। एक विद्यालय में यह प्रोजेक्ट साठ हजार से लेकर एक लाख तक का खर्च आता है। इस साल यह कम से कम पांच विद्यालय में किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में क्लब के स्मारिका का विमोचन सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अवन्नी चौधरी ने किया तथा इस फण्ड रेजिंग के चैयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।