गुवाहाटी : भारतीय उद्यमिता संस्थान (आईआईई) गुवाहाटी में दिनांक 10.03.2023 को जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही के दौरान आचरण नियमावली विषय पर एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के प्रारंभ में कार्यालय के अनुवाद अधिकारी विनीता दास ने कार्याशाला में प्रशासनिक अधिकारी तथा आमंत्रित व्याख्याता के साथ-साथ उपस्थित सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को औपचारिक रूप से हार्दिक स्वागत की।
कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी नयनमणि हजारिका ने अपने भाषण के दौरान आमंत्रित व्याख्याता एमएस चौहान का हार्दिक स्वागत करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राजभाषा के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में जनगणना कार्य निदेशालय के वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (सेवानिवृत्त) एमएस चौहान प्रमुख व्याख्याता के रूप में उपस्थित थे। कार्यशाला में कुल 19 प्रतिभागियों ने गंभीरतापूर्वक भाग ली।