गुवाहाटी : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वृहत्तर खंडेलवाल समाज संगठन द्वारा साहित्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कविता के लिए प्रेमलता खंडेलवाल को साहित्य रत्न की तरह ‘खंडेलवाल मणि’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। मालूम हो कि महान कवि संत कबीर दास के काल में खंडेलवाल समाज में संत सुंदरदास महान संत हुए थे।

संगठन की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में संत के जीवन पर प्रेमलता खंडेलवाल ने तत्काल कविता लिखकर कोरोना काल में भेजा था। उसके बाद उस कविता का पाठ कर वीडियो बनाकर भी भेजा गया था। मालूम हो कि श्रीमती खंडेलवाल को समाजसेवा, धर्म एवं राजनीति में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। गोलाघाट साहित्य सभा तथा डॉ. अंबेडकर संस्थान से साहित्य में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवार्ड भी श्रीमती खंडेलवाल सम्मनित हो चुकी है।