जोरहाटः  जिला प्रशासन के सौजन्य से आज आयोजित एक समारोह में असम सरकार की वित्त व जोरहाट की अभिभावक मंत्री अजंता नेउग ने चौक बाजार अग्निकांड पीड़ितों को एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की। जोरहाट सर्किट हाउस सभागार में आयोजित सहायता वितरण कार्यक्रम में पीड़ितों को 50-50 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि चौक बाजार के कुल 241 दुकानदारों में 226 को इस सहायता के अंतर्गत कुल एक करोड़ 13 लाख रुपए प्रदान किए गए। शेष 15 दुकानदारों के बैंक खाते की जानकारी मिलने पर उन्हें सहायता राशि दी जाएगी।

इस मौके पर अपने संदेश में मंत्री नेउग ने पीड़ितों से इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर आने के लिए खुद को तैयार करने की अपील की।उन्होंने कहा कि पीड़ित दुकानदारों के लिए फिलहाल अस्थायी रूप से अन्यत्र दुकानों की व्यवस्था की जाएगी। वहीं आगामी एक अप्रैल से चौक बाजार का निर्माण शुरू किया जाएगा। आगामी बजट अधिवेशन में चौक बाजार के स्थायी निर्माण के लिए पूंजी का निर्धारण किया जाएगा।

समारोह में राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, जोरहाट के विधायक हितेंद्रनाथ गोस्वामी, मरियानी के विधायक रूपज्योति कुर्मी,जिला उपायुक्त पुलक महंत, पूर्व विधायक हेमंत कलिता, जिला परिषद अध्यक्ष रंजन सैकिया, नगरपालिका अध्यक्ष लखिमी खारघरिया, उपाध्यक्ष दिलीप दत्त सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे। समारोह के बाद मंत्री ने नगरपालिका के अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की।