एक बार फिर से करोना का संक्रमण तेजी से फैलने के बावजूद सरकारी कार्यालयों में इस पर अंकुश पाने को लेकर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का मखौल उड़ाया जा रहा है। दुलियाजान के एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज कार्यालय में इन दिनों कोरोना प्रोटोकॉल की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा लगता है कि कोरोना के प्रकोप से लोगों को किसी प्रकार का कोई डर ही नहीं हैं।