गुवाहाटी: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा  दिनांक 3 मार्च, 2023 को क्षेत्रीय मुख्यालय, उत्तर पूर्वी क्षेत्र गुवाहाटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में  महिलाओं को सम्मान देने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक श्री सनमुख जुगानी जी ने किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैप्टन सुष्मिता पांडे भारतीय वायुसेना , गुवाहाटी है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सबिता दास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Add.SP),Assam police, saraideo, sivsagar थी। श्रीमती दया जुगानी, अध्यक्षा कल्याणमयी भी कार्यक्रम में उपस्थित थी । 

कार्यक्रम में Nabajiban Rehabilitation home for Woman & Girls, Borihat के कुछ लड़कियों को आमंत्रित किया जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेते हुए गायन, नृत्य आदि का प्रदर्शन किया। नवजीवन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती प्रेरणा सांकाकति भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में श्री ज्ञान बत्तरा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के साथ - साथ क्षेत्रीय मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा सभी महिला कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुमी कलिता, अधीक्षक ( राजभाषा) ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शालिनी दैमारी, वरिष्ठ अधीक्षक (मानव ससाधन) ने किया।