जालुकबाड़ी थाना के अंतर्गत इलाके में आज पुलिस ने अभियान चलाकर हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तस्कर का नाम आइनूल हक उर्फ होप बताया गया है। हक गाड़ी गांव ,गांव बुढ़ा पारा का रहने वाला है । पुलिस ने उसके पास से तीस कंटेनर में भरे 5 ग्राम हेरोइन और 18 खाली कांटेनर बरामद किया है।
जालुकबाड़ी से हेरोइन समेत एक तस्कर गिरफ्तार
