गुुवाहाटी : माछखोवा स्थित प्राग्ज्योति आईटीए सेंटर में मारवाड़ी युवा मंच(मायुमं), गुवाहाटी ग्रेटर का रंगोत्सव-होली धमाल 2023 महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम चैयरमेन रितेश खटेड़, मुख्य अतिथि मेयर मृगेन सरनिया, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के नव निवार्चित प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान आदि पदाधीकारियों ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
इस कार्यक्रम में राजस्थानी वेशभूषा में आमंत्रित वीणा ग्रुप के कलाकारों द्वारा विभिन्न तरह के नृत्य, घूमर एवं होली के धमाल गीतों का बहुत ही शानदार एवं मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। शाखाध्यक्ष पंकज कुमार भूरा, मंत्री संदीप सेखानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, विवेक चौधरी एवं हितेश कुमार चोपड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार फलोदिया ने दी।