गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शीरोज शाखा ने होली मिलनोत्सव समारोह का आयोजन कुमारपाड़ा पाचाली काके द हट्टी रेस्टोरेंट में किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज जालान, प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराणा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ उपस्थित हुए। इसके साथ ही पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नवल किशोर मोर, प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र नाहर, गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष सूरज जैन, मंत्री विनय कांकरिया, सदस्य राहुल चमड़िया, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष पंकज भुरा, मंत्री संदीप सेखानी व हितेश अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया की धर्मपत्नी जूनू खंडेलिया उपस्थित थीं।
शाखाध्यक्ष ज्योति डागा एवं अन्य सदस्याओं ने सभी उपस्थित अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी और गुलाल का तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी आगंतुक महिलाओं को वहीं नवागंतुक प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान एवं सुभाष सुराणा का लाल चुनड़ी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीएमजी म्युजिकल ग्रुप ने होली के गीतों से माहौल को रंगीला कर दिया। शाखा सदस्याओं के बीच नृत्य खेल आयोजित किया गया। सभी को गिफ्ट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की संयोजक अंजलि जैन व समारोह के मुख्य प्रायोजक काके दी हट्टी थे। विशाल इंटरप्राइजेज एवं रिफ्रेश बेकरी। यह जानकारी शाखा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।