तेजपुरः अग्रवाल सभा, तेजपुर की साधारण सभा आज श्री मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला प्रांगण में डॉ. नथमल टीबड़ेवाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष राजेश जालान तथा अशोक खेतावत और सचिव रामकिशोर गुप्ता मंचासीन थे। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष डॉ. नथमल टीबड़ेवाला ने कहा कि आज का युग संगठन एवं समूह का युग है। हमें महाराज अग्रसेन के दिखाए आदर्शों को जीवन में अपनाकर अग्रवाल समाज के यश एवं गौरव में चार चांद लगाना है।

सचिव रामकिशोर ने अपने सचिवीय प्रदिवेदन में अग्रवाल सभा द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष राजेश जालान ने भी वर्ष 2021-23 के दौरान अग्रवाल सभा के कार्यों को विस्तारपूर्वक समझाया। उपाध्यक्ष अशोक खेतावत ने आशा व्यक्त की कि नई समिति भी सेवा कार्यो को आगे बढ़ाते हुए अग्रवाल सभा के नाम को गौरवान्वित करेगी। इस दौरान नई समिति के चुनाव में अनूप जालान, चेतन सराफ, आदित्य अग्रवाल, अशोक खेतावत, श्रीराम पाटोदिया, अनिल जालान, नवीन अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, दीपेश भगेरिया, प्रवीण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, चेतन पसारी, सुशील भगेरिया, दीपक टीबड़ेवाल, करण बाजोरिया, रामनाथ चमड़िया, प्रमोद शाह, शिवरतन अग्रवाल, कुंजबिहारी भूत, जोगेंद्र तायल, रवि तायल आदि सदस्यों को चुना गया।