गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच के फैंसी बाजार स्थित कार्यालय में साधारण सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष सूरज जैन ने की। बैठक का शुभारंभ विशिष्ठ मोदी के स्वागत भाषण से हुआ। शाखा सचिव विनय कांकरिया ने विगत दिनों संपादित कार्यक्रम की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष सुमित भंसाली ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान चुनाव अधिकारी मोहित मालू ने सभासदों को बताया कि मंच संविधानानुसार सभी नियमों का पालन करते हुए सत्र 2023-24 के लिए शाखाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई।
उन्होंने कहा कि शाखाध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन पत्र भरा गया, जिसके चलते बिजीत प्रकाश को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने नए सत्र के लिए बिजीत प्रकाश को शाखाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। सहयोगी के रूप में भूमिका के लिए पूर्व शाखा अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं श्याम खेमका का चुनाव अधिकारी मोहित मालू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बिजीत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बैठक में आगामी दिनों शाखा की ओर से आयोजित होने वाले होली समारोह एवं अमृतधारा प्रकल्प की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सभा में उपस्थित होने के लिए रमेश पारिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।