गुवाहाटीः कांफेडरेशन और इंडियन इंडस्ट्रीज की यूथ विंग यंग इंडियन गुवाहाटी चैप्टर की ओर से तथा एलकेयर डाईग्नोसिस के सहयोग से आज से नो टू ड्रग्स की थीम पर एक वाकाथन का आयोजन किया गया। नगर के दिखलीपुखरी स्थित अमर शहीद पार्क के पास प्रातः कालीन बेला में इस वाकाथन का शुभारंभ हुआ, जो जीएस रोड के सेंट्रल मॉल पहुंचकर खत्म हुई। इस वाकाथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीसीपी देवाशीष बरुवा ने किया। इसके साथ ही उपस्थित लोगों में नशा जनित वस्तुओं का परित्याग करने का आह्वान किया।
इस मौके पर मिस्टर यूनिवर्स महादेव डेका, ख्याति प्राप्त तैराक एल्विस अली हजारिका, एनसीबी के अधिकारी, गौहाटी विश्वविद्यालय,कॉटन विवि, असम अभियंता महाविद्यालय, बी. बरूवा महाविद्यालय, हैंडिक महाविद्यालय, एसबी देवरा महाविद्यालय, यूएसटीएम के विद्यार्थियों के साथ ही 250 से अधिक लोगों ने इस वाकाथन में भाग लिया। यह वाकाथन दिखलीपुखरी, जीएनबी रोड , गुवाहाटी क्लब, उलुबाड़ी, भागागढ़ होते हुए सेंट्रल मॉल पहुंचा। जिसमें शामिल लोगों ने अपने हाथ में से नो टू ड्रग्स श्लोगन लिखा बैनर व पोस्टर लेकर भाग लिए। इस मौके पर यंग इंडियन गुवाहाटी चैप्टर की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ पूवोत्तर में ड्रग्स फ्री करने का संदेश दिया।