गुवाहाटीः असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर असम से संबंधित कई अहम मसलों पर चर्चा की। राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और असम से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
ज्ञात हो कि राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री कटारिया ने आज पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात की जहां श्री कटारिया ने प्रधानमंत्री के साथ असम के महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने अपने नई दिल्ली दौरे के दौरान आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने गृहमंत्री के समक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बात की। वहीं इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल के साथ राज्य की प्रथम महिला व उनकी पत्नी अनिता कटारिया भी साथ रहीं।