गुवाहाटी : मंत्री जयंतमल्ल बरूवा ने आज असम कौशल विकास अभियान के कार्यालय में पूर्वोत्तर कौशल केंद्र के विदाई विद्यार्थियों के साथ एक अंतरंग बातचीत में भाग लिया। देश के विभिन्न नामी गिरामी संस्थानों में रोजगार पाने के लिए पात्रता हासिल करने में सक्षम हुए इन विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए मंत्री बरूवा ने कहा कि इस केंद्र के जरिए शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्षेत्र में सुविधा लाभ होने सहित 16 विद्यार्थियों को विदेश में नियुक्ति प्राप्त हुई है, जो कि निश्चित तौर पर गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि असम कौशल विश्वविद्यालय के जरिए अगले 4-5 साल के भीतर और अधिक कौशलपूर्ण विद्यार्थियों को रोजगार के रास्ते खुलवाने के लिए असम सरकार वचनबद्ध है।

असम में कौशल विकास पर किए पहलों का जिक्र करते हुए मंत्री बरूवा ने कहा कि असम सरकार ने उपरोक्त विषयों पर और अधिक बेहतरी के उद्देश्य से ताज के साथ आतिथ्य के क्षेत्र में एल एंड टी के साथ निर्माण कार्य कारीगरों के लिए, टाटा के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज कार्यों की योजना बनाई है जिससे असम का कौशल विकास क्षेत्र और अधिक विकसित होगा।

उल्लेखनीय है कि कौशल, रोजगार और औद्योगीकरण विभाग के तत्वावधान में असम कौशल विकास अभियान (एएसडीएम) द्वारा स्थापित पूर्वोत्तर कौशल केंद्र समग्र पूर्वोत्तर में एक अन्यतम कौशल प्रशिक्षण संस्थान है। सन 2019 से इस संस्थान ने महत्वाकांक्षी छात्रों को न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए भी उद्योग की जरूरत की पूर्ति के लिए अनुभवी एवं विशेषज्ञ के तौर पर अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।