गुवाहाटी : भारत-तिब्बत सहयोग मंच के प्रतिनिधि और हावड़ा शाखा के अध्यक्ष मनीष सेठिया ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात कर पूर्वोत्तर में भारत-तिब्बत सहयोग मंच के कार्यों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराते हुए तवांग तीर्थ यात्रा के बारे में भी जानकारी दी।

मनीष सेठिया ने गुवाहाटी स्थित संतोष इलेक्टि्रकल्स के बढ़ते कदमों के बारे में बताते हुए उनके द्वारा असम के मारवाड़ी समाज और राज्य की अर्थव्यवस्था में सहयोग के बारे में भी जानकारी दी।