गुवाहाटी : अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, गुवाहाटी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि वर्ष 2022 में असमिया भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध साहित्यकार व पत्रकार मनोज कुमार गोस्वामी उपस्थित हुए। उन्हें बैंक की ओर से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विन्सेंट एमडी ने की।

उन्होंने अपने संबोधन में भाषा के महत्व की व्याख्या की। उन्होंने भाषा को दिलों को छूने वाली भावनाओं का द्योतक बताते हुए इसके ग्राहकों से संपर्क के महत्व को इंगित किया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार गोस्वामी ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि कोई भी भाषा तभी विकसित हो सकती है, जब वह अपने वातायन खुले रखे और अन्य भाषाओं के शब्दोंभ को समाहित करें। इस अवसर पर एक बहुभाषी काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें बैंक के स्टाफ सदस्यों ने अपनी अपनी मातृभाषाओं में कविता पाठ किया।