रंगिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की अधिकृृत शाखा मारवाड़ी सम्मेलन रंगिया शाखा का शपथ विधि समारोह गत बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। स्थानीय डूंगरमल जाजोदिया स्मृति भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता मंडल 6 के मंडलिय उपाध्यक्ष अशोक नागोड़ी ने की, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, मुख्य वक्ता के रूप मे प्रांतीय महामंत्री अशोक अग्रवाल ने भाग लिया। सभी अतिथियों का अभिनंदन के बाद सर्वप्रथम रंगिया शाखा की बागडोर प्रमोद अग्रवाल को अध्यक्ष पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
वही उनका अभिनंदन कर मंचासीन कराया गया। साथ ही शाखा की प्रथम महिला अंजू अग्रवाल, पूर्व सचिव राजकुमार सरावगी, सकल दिगंबर जैन समाज रंगिया के सचिव प्रद्युमन जैन, विप्र महासभा के अध्यक्ष शंकरलाल शर्मा का अभिनंदन फूलाम गामोछा से किया गया। समारोह मे रंगिया शाखा के सभी आजीवन सदस्यों के साथ सत्र 2023-25 हेतु उपाध्यक्षद्वय राजकुमार सरावगी व योगेश कुमार शर्मा, सचिव जितेन्द्र जाजोदिया, संयुक्त सचिव बासुदेव शर्मा, सह सचिव कैलाश अगरवाल, कोषाध्यक्ष पवन कुमार जाजोदिया तथा कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः पवन कुमार अग्रवाल, विकाश शर्मा, राजेश चौधरी, अनुप कुमार जाजोदिया व दिनेश अग्रवाल को पद व गोपनियता का शपथ पाठ करवाया गया।
अतिथिजनों ने रंगिया शाखा के पुनर्गठन की बधाई व समाजहित राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। अध्यक्षीय संबोधन के बाद सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रीय गान के साथ सभा समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष ने की।