गुवाहाटी : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 33वीं वाहिनी (गुवाहाटी) की ओर से आज शुक्रवार को आवागमन शिविर (जालुकबारी) का आयोजन कर बल के सेवानिवृत्त पदाधिकारी, शहीद एवं दिवंगत पदाधिकारियों के परिजनों को सेवानिवृत्त सैनिक दिवस-2023 के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त पदाधिकारी, शहीद एवं दिवंगत पदाधिकारियों के परिजनों का भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिरीक्षक (पूर्वी कमान) रमन खडवाल, मनीष कुमार, सेनानी 33वीं वाहिनी सहित अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत पदाधिकारियों, शहीद एवं दिवंगत पदाधिकारियों के आश्रितों से संपर्क रखने को संस्थागत रूप देकर उनके कल्याण के लिए परिवार की तरह सहयोग प्रदान करना तथा पेंशन आदि से संबंधित समस्याओं को हल करना रहा। सेवानिवृत पदाधिकारियों की सेवा तथा शौर्य, दृढता, कर्मनिष्ठा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के लिए दी गई शहादत के लिए बल के हिमवीरों को याद किया गया एवं आश्वस्त किया गया, कि यह बल सेवानिवृत पदाधिकारियों, शहीद एवं दिवंगत पदाधिकारियों के आश्रितों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित सबसे अधिक उम्र के सेवानिवृत्त मंटू स्वरगियारी एवं शहीद विभूति रॉय के परिवारजन को वाहिनी की ओर से स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।