गुवाहाटीः सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज गुवाहाटी के पामोही में राज्य ड्रग्स विरोधी एवं प्रतिरोध परिषद के अधीन एक नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर गुवाहाटी की सांसद क्वीन ओजा, पश्चिम गुवाहाटी के विधायक रमेंद्र नारायण कलिता और राज्य ड्रग्स विरोधी एवं प्रतिरोध परिषद की अध्यक्ष के अलावा कई लोगों की उपस्थिति में नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा कि नशे के आदी लोग भी हमारे समाज का ही हिस्सा हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें इस लत से बाहर निकल कर मुख्यधारा में लौटने में हमें सहयोग करना ही होगा। 

वहीं विगत वर्ष सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के मंत्री का दायित्व संभालने के बाद से राज्य के नशामुक्ति केंद्रों का परिदर्शन कर इन निजी केंद्रों के संचालन की व्यवस्था करते रहने का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि विगत छह महीनों में नशामुक्ति केंद्रों की स्थिति बेहतर हुई है।  मंत्री हजारिका ने कहा कि आज से विभागीय अधिकारीगणों को इस केंद्र के सुसंचालन के लिए अधिक सक्रिय रहना होगा। उल्लेखनीय है कि असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, गोलाघाट, बरपेटा, शोणितपुर और कामरूप (मेट्रो) जिले  नशामुक्ति केंद्र सरकारी स्तर पर संचालन के लिए तैयार हो चुके हैं।

मंत्री ने अपने भाषण में और कहा कि एक संस्थान को शुरू करना आसान है पर धारावाहिकता बनाए रख ठीक से चलाए रखना ही मूल बात है। मंत्री हजारिका ने इस मामले में नशामुक्ति केंद्र स्थित इलाके के स्थानीय लोगों से भी सहयोग की कामना की। उन्होंने कहा कि केंद्रों के संदर्भ में  कोई शिकायत अथवा परामर्श रहने पर सीधे मंत्री को अवगत कराने के लिए स्थानीय लोगों से अपील की।