गुवाहाटीः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में 3.8 लाख जरूरतमंदों के लिए आवंटित गृह निर्माण का कार्य तय समय सीमा के भीतर संपन्न किया जाएगा। नगर के पंजाबाड़ी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को गृह निर्माण की पहली किश्त देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने उपरोक्त आशय की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने जरूरतमंदों के लिए आवंटित घर निर्माण की पहली किश्त सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करने के लिए इस आयोजन का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विभागीय मंत्री दास ने बड़ी संख्या में लोगों को उनकी पहली किश्त चेक के जरिए सौंपी।
इस मौके पर दास ने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत एनडीए की सरकार आने के बाद पूरे देश में लाखों गृहहीन लोगों को घर मुहैया कराने के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार की तरह इसमें कोई दलाल नहीं है। केंद्रीय योजनाओं की राशि सीधे हितधारकों के खाते में पहुंच रही है। मंत्री दास ने कहा कि असम में नए सिरे से 3.8 लाख के लिए गृह आवंटित किए गए हैं जिन्हें समय सीमा के भीतर निर्माण कर सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनकी आय बहुत कम है और वे अपना घर नहीं बना सकते।
ऐसे जरूरतमंद लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन की सरकार हमेशा खड़ी रहेगी। मंत्री ने कहा कि असम में भाजपा सरकार गठन होने के बाद सरकार के प्रति लोगों में आस्था जगी है। उन्हें लगने लगा है कि यह सरकार उनकी परेशानियों को दूर कर सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के नेतृत्व में असम में विकास की धारा बह रही है और वह दिन दूर नहीं है, जब असम विकास के पहले पायदान पर होगा। उल्लेखनीय है कि आयोजन के दौरान मंत्री दास ने मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़कर सुनाया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।