गुवाहाटी : चापरमुख के विनोद अग्रवाल और प्रमिला देवी के ऊर्जावान उद्यमी पुत्र मनीष अग्रवाल ने फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 में जगह बनाई है। फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30, जो अब अपने दसवें वर्ष में है, उन युवाओं को पुरस्कृत और सम्मानित करता है जो अपने संबंधित क्षेत्रों में क्रांति ला रहे हैं। इस वर्ष की सूची में 21 श्रेणियों से 30 शीर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वालों के नाम हैं, जिन्हें काफी मूल्यांकन के बाद जजों की एक समिति द्वारा चुना गया।

इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने पर अपनी खुशी साझा करते हुए प्रेपइन्स्टा के सह-संस्थापक मनीष अग्रवाल ने कहा कि अपने शुरुआती किशोरावस्था के दिनों से ही मुझे अपनी ऊर्जा और उद्यमिता के जुनून को सही रास्ते पर लाने की आकांक्षा थी। अब सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक द्वारा विशेष आकर्षण बनाए जाने पर खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि यह मेरे गृहनगर के मेहनती छात्रों को भी प्रेरित  करेगा। मनीष ने भारतीय छात्रों में कौशल अंतर को दूर करने के लिए एक एड-टेक वेंचर और वन-स्टॉप रिक्रूटमेंट डेस्टिनेशन प्रेपइन्स्टा की स्थापना की थी।