धुबड़ीः सेवा भारती पूर्वांचल के सौजन्य से पांच दिवसीय कार्यक्रम के साथ समग्र असम में धन्वंतरि सेवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 16 फरवरी तक चलने वाले इस सेवा यात्रा को ध्यान में रखकर केशव सेवा समिति धुबड़ी ने सेवामूलक कार्यक्रम हाथ में लिया है, जिसका शुभारंभ केशव सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. द्विपेंद्र कुमार अधिकारी ने किाय। प्रथम चरण के तहत शहर के पिछड़े इलाके 11 नंबर वार्ड स्थित बहादुरटारी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

समिति के सचिव जयंत चक्रवर्ती ने बताया कि देश के अलग-अलग प्रांत से आए चार चिकित्सकों की टीम ने शिविर में 200 से भी अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा निःशुल्क दवा भी वितरित की। शहर के पिछड़े इलाके में रहने वाले गरीब जरूरतमंदों ने इस शिविर का लाभ उठाया तथा सराहना की। चक्रवर्ती ने बताया कि धन्वंतरि सेवा यात्रा के तहत इसके अलावा धुबड़ी जिले के भारत बांग्लादेश सीमावर्ती बिसखावा, बटेरहाट, हरिरहाट, कचुखना तथा मोटेरझाड़ में भी ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।