गुवाहाटी : गत 12 फरवरी, रविवार को सेवा भारती के जनजाति छात्रावास में 20वीं धन्वंतरि सेवा यात्रा का शुभारंभ भारत माता के सन्मुख राज्य की वित्त मंत्री अजंता नेउग के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान विशेष आतिथि के रूप में वरिष्ठ कैंसर चिकित्सक डॉ तपन सैकिया, श्रीमती नंदिनी गार्लोसा, कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि अजंता नेउग ने अपने भाषण में इस यात्रा की उपयोगिता बताई और शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट आतिथि डॉ. तपन सैकिया ने कहा कि आने वाले दिनों में कैंसर जागरुकता पर ज्यादा जोर देना होगा। यात्रा के अध्यक्ष राजकुमार मोर ने स्वागत भाषण दिया। वहीं डॉ विश्वानबर सिंह ,राष्ट्रीय सचिव,नमो ने देशभर के नमो की गतिविधियों और यात्रा कैसे प्रारंभ हुई इसकी जानकारी दी। सेवा भारती के अध्यक्ष रामेन शर्मा ने अपने विचार रखे। सेवा भारती के सचिव रिजू दत्त ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कल्याण मंत्र से सभा समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धीरेन पानीका ने किया। इस यात्रा के अंतर्गत 13 से 17 फरवरी तक असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम में 176 कैंप होंगे। इस दौरान असम कैंसर केयर फाउंडेशन के साथ मिलकर कैंसर स्क्रीनिंग व कैंसर जागरूकता शिविर चलाया जाएगा।
श्रीमंत शंकर नेत्रालय गुवाहाटी व लायंस क्लब हॉस्पिटल के द्वारा आंखों की जांच भी योजना है। यहां बता दें कि इस वर्ष 17 राज्यों के 110 डाक्टर व मेडिकल छात्र सहभागी हो रहे हैं। असम, मणिपुर और अरुणाचल से मिलाकर कुल 150 डॉक्टर व छात्र सहभागी हो रहे हंै। सेवा भारती पूर्वांचल द्वारा निरंतर प्रयास से 9 डॉक्टरों को लेकर शुरू हुई यह यात्रा अब पूरे पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में पहुंच चुकी है, जिसमें देश और विदेश से डॉक्टर और मेडिकल छात्र आते हैंै।