गुवाहाटी : भारतीय दूरसंचार निगम असम टेलीकॉम सर्किल की टेलीकॉम वूमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में गुवाहाटी महानगर को स्वच्छ और हरा भरा रखने की मुहिम की शुरुआत करते हुए बीएसएनएल वाक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीएसएनल असम सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अभिन्न कुमार पाही ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली पान बाजार टेलीफोन एक्सचेंज प्रांगण से शुरू होकर एमजी रोड,भरलुमुख, भूतनाथ, कामाख्या बस स्टैंड से वापस फैंसी बाजार होते हुए पान बाजार बीएसएनल भवन में समापन हुई।

इस अवसर पर असम सर्किल के प्रशासनिक महाप्रबंधक जेबी सिंह ने कहा कि बीएसएनएल का उद्देश्य गो ग्रीन कीप क्लीन के संदेश के साथ वाक रैली के जरिए लोगों के बीच स्वच्छता और पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए जागरूकता फैलाना है।  बीएसएनल के मुख्य महाप्रबंधक अभिन्न कुमार पाही ने कहा कि बीएसएनएल में हम स्वच्छता को बहुत प्राथमिकता देते हैं। बीएसएनल भवन की छत पर सोलर सिस्टम को लगाया गया है ताकि पर्यावरण दूषित ना हो।

आज 7 किमी की पैदल यात्रा में लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।  इस अवसर पर बीएसएनएल कोर नेटवर्क के मुख्य महाप्रबंधक  अवानिंदा शर्मा,  टी.डब्ल्यूडब्ल्यूओ की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा, महाप्रबंधक (मोबाइल) विपुल कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (भारत नेट)  यू श्रीनिवास, महाप्रबंधक (सीएफए) सत्येन्द्र कुमार डेका, महाप्रबंधक (मार्केटिंग)  आलोक गर्ग, महाप्रबंधक (एंटरप्राइज बिजनेस) वारा प्रसाद काला, महाप्रबंधक (कामरूप) सुशील कुमार चौरासिया, डीडीजी (आर)  पंकज दास, डीडीजी (एस)  जीके सुतार, डीडीजी (ए) अनिल कुमार सुबुद्धि, डायरेक्टर (टी)  सुनील प्रसाद, डायरेक्टर (आर) बिरेन प्रजापति, डायरेक्टर (ए)  देव शंकर, जनसंपर्क अधिकारी सौरभ बरगोहाईं आदि ने भाग लिया।