डिमापुर : नागालैंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने 36 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है। नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि 28 जनवरी को नगालैंड विधानसभा चुनाव की घोषणा की तारीख से 12 फरवरी तक विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किए गए जब्ती और इसके अनुमानित मौद्रिक मूल्य 36,99,56,169.882 रुपए है। बरामदगी में नकद 2,84,52,3650 रुपए, आईएमएफएल 4,26,40,420 रुपए, नशीले पदार्थ 26,36,80,380 एवं अन्य सामान 3,51,81,340 रुपए शामिल हैं।