गंगटोक : सिक्किम के कई हिस्सों में सोमवार (13 फरवरी) को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। सिक्किम में आए भूकंप को सुबह 4.15 बजे रिकॉर्ड किया गया। भूकंप सिक्किम के युकसोम के उत्तर-पश्चिम में आया। इस बात की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक रिपोर्ट में की थी। सिक्किम में सोमवार को आए भूकंप की गहराई महज 10 किमी थी।