गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के निवर्तमान शाखा अध्य्क्ष गौतम गोयनका को सृष्टि सिने प्रोडक्शन और टाइम न्यू नार्थ ईस्ट द्वारा गणेशगुड़ी प्रेस क्लब में विशिष्ठ समाजसेवी सम्मान से समानित किया गया। गौतम गोयनका को पिछले वर्ष समाज में किए गए उत्कर्ष कार्य के लिए ये सम्मान दिया गया।

सृष्टि सिने प्रोडक्शन हर साल  विभिन्न क्षेत्र में चार अलग-अलग व्यक्ति का चयन करती है और इस बार समाज में उत्कर्ष कार्य के लिए  गौतम गोयनका का नाम चयन किया गया। उनका असमिया परंपरा के अनुसार फूलाम गामोछा व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया। यह जानकारी शाखा के जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार द्वारा दी गई।