तेजपुर : काशी विद्यापीठ के मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के पूर्व  निदेशक, पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष तथा काशी हिंदू विवि के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी प्रो. राम मोहन पाठक फीजी में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधिमंडल में भारत सरकार द्वारा नामित किए गए हैं ।

विश्व हिंदी सम्मेलन के नोडल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फीजी सरकार के संयुक्त तत्वावधान में फीजी के नांदी नगर में आयोजित इस सम्मेलन के मीडिया और हिंदी का विश्वबोध विषय पर आयोजित सत्र  की अध्यक्षता करेंगे। प्रो. पाठक रविवार को सायं फीजी के लिए रवाना हुए।