गुवाहाटीः माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा 200 वां अन्नपूर्णा रसोई का कार्यक्रम आज असम माहेश्वरी भवन के सामने आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत करते हुए मनोज चाण्डक ने अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को विस्तार से बताया।  युवा संगठन के अध्यक्ष आदित्य मुंदड़ा ने बताया कि ये प्रकल्प सेवा के हिसाब से दिनांक 25 जुलाई 2021 को संयोजक प्रवीण फलोड और नारायण जाजू के संयोजन में शुरू किया गया था जिसमें आजतक लगभग 35 हजार से अधिक जरूरत मंद लोगों को सेवा दी गई। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर माहेश्वरी युवा संगठन के मंत्री महावीर चाण्डक ने बताया कि आपकी प्ररेणा से तेजपुर युवा संगठन भी ऐसा कार्यकम कर रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित माहेश्वरी सभा उपाध्यक्ष कुशल काबरा, सयुंक्त मंत्री बनवारी बिड़ला, महिला समिति की अध्यक्षा सरला लाहोटी,सचिव वर्षा सोमानी,संगीता काबरा एवं युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश मूंधड़ा ने युवा संगठन के सभी सदस्यों को इस सेवा प्रकल्प के लिए बधाई दी। कार्यक्रम संयोजक  प्रवीण फलोड व नारायण जाजू ने उपस्थित सभी सदस्यों से भविष्य में इसी तरह से सहयोग की कामना की। अंत मे युवा संगठन के कार्यवाहक सचिव शिवरतन सोनी ने उपस्थित सभी सदस्यों को  धन्यवाद दिया।