कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी अम्बुबाची मेला रद्द कर दिया गया है। कोरोना की भयावहता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शक्ति पीठ कामाख्या मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से आज जारी आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया।
लगातार दूसरे साल कामख्या मंदिर में लगने वाला अम्बुबाची मेला रद्द
