जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीएसआर गतिविधि के तहत एनआरएल द्वारा तैयार किए गए 20 आईसीयू बेड और 100 कोविड केयर बेड का आज  उद्घाटन किया गया। एनआरएल के एमडी एसके बरुवा, सांसद तपन गोगोई और राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, विधायक हितेंद्रनाथ गोस्वामी की उपस्थिति में उक्त अस्पताल का उद्घाटन किया गया।