गुवाहाटी : युवा पत्रकार यूनियन, असम का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। गुवाहाटी प्रेस क्लब में समारोह का शुभारंभ सुबह 9 बजे अध्यक्ष चंदन दास द्वारा झंडा तोलन से हुआ। यूनियन के सचिव कंचन ज्योति दास ने ने शहीद तर्पण किया। मौके पर मंचासिन अतिथियो ने सभा को संबोधित किया।
वहीं असम के पत्रकारिता क्षेत्र के विशिष्ठ व्यक्ति, असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा वयोवृद्ध पत्रकार कनक सेन डेका को सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार परागमणि आदित्य को संवाद शिरोमणि सम्मान व डिब्रूगढ़ के पत्रकार सूरज दत्त को श्रेष्ठ युवा पत्रकाररिता सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर सम्मान प्राप्त पत्रकारों ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।