गुवाहाटीः छत्रीबाड़ी स्थित आसाम माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी महिला समिति गुवाहाटी के तत्वावधान में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें दो विषयों पर वक्तव्य रखा गया। पहला विषय था स्ट्रेस मैनेजमेंट जिसकी वक्ता श्वेता सोमानी ने आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी की उलझनो को सरल शब्दों में निबटने के गुर सिखाए।

दूसरा विषय था सक्सेसफुल स्टार्टअप जिसकी वक्ता थीं सोनिया सारडा। इन्होंने भी बहुत ही सुंदर और सरल शब्दों में स्टार्टअप की सही परिभाषा बताते हुए इसे सक्सेसफुल बनाने के लिए कई गुर सिखाए। समिति की ओर से जेसीआई गुवाहाटी के अध्यक्ष अरुण सरावगी एवं सचिव डॉ असीम चौधरी का फूलाम गामोछा पहनाकर सम्मान किया गया।

जेसीआई गुवाहाटी की ओर से भी महिला समिति की अध्यक्षा सरला लाहोटी एवं सचिव वर्षा सोमानी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्यों के साथ समाज की कई बहनें उपस्थित थीं। जिन्होंने इस कार्यशाला का लाभ उठाया।