गोर्खा एमई स्कूल 75वीं वर्षगांठ समारोह समिति की ओर से समिति के सामाजिक कार्यक्रम को जारी रखते हुए आज सुबह 10 बजे से नूनमाटी, शेक्टर-३, नारंगी, कलिताकुचि, टालतोला, बोन्दा और बिरकुची अंचल के 110 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खाद्य-सामग्री का वितरण किया गया । वार्षिक समारोह समिति के सलाहकार एवं गोर्खा एमई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री राजेश ठाकुरी एवं समिति के कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण उपाध्याय के नेतृत्व में समिति के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण गोर्खा एमई स्कूल के पूर्व छात्रों और शिक्षकों सहित स्कूल के शुभचिंतक आर्थिक रूप से वंचित व्यक्तियों और परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित करने का अवसर को लेकर बहुत उत्साहित थे । हालांकि, समिति के सदस्यों ने आने वाले दिनों में खाद्य सामग्री और अन्य प्रकार की सहायता वितरित कर कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में मानव सेवा के अपने उद्देश्य को बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया है।