गुवाहाटी : बीडीजी मेटल एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन तथा सेवा संस्थान के प्रमुख ट्रस्टी रमेश गोयल के नेतृत्व में लोटस टीएमटी बार मेडिकल सेवा पश्चिम बंगाल से प्रारंभ होकर अब असम के गुवाहाटी तक पहुंच चुकी है। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच आनंदलोक हॉस्पिटल के सहयोग से किया जा रहा है। गुवाहाटी में पहले चार दिनों का मेडिकल कैंप गुवाहाटी नगर निगम के नेतृत्व में राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई), लेडीज सर्किल इंडिया (एलसीआई) और असम टेक्सटाइल मर्चेंट्स एसोसिएशन (आत्मा) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा हैं।

गुवाहाटी पहुंची मोबाइल मेडिकल बस कैंप का शुभारंभ महानगर के सातगांव स्थित द स्कॉलर स्कूल के सामने किया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन वार्ड नंबर 59 के पार्षद असीम सैकिया द्वारा किया गया। मेडिकल कैंप में जरूरतमंद लोगों को आई टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट, डेंटल टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट, ईएनटी टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट, पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री की सुविधा, जनरल ओपीडी, ईसीजी एवं एक्सरे की सुविधा इस मोबाइल मेडिकल बस के भीतर ही उपलब्ध हैं। आयोजकों ने बताया कि 10 फरवरी को चांदमारी पुलिस स्टेशन के सामने, 11 फरवरी को फटाशील के जीएमसी कॉलोनी स्थित अंबेडकर स्टैचू और 12 को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन स्थित वीआईपी पार्किंग परिसर में आयोजित किया जाएगा।

प्रत्येक दिन इस कैंप में करीब 250 लोगों को निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही रोगियों की जरूरत के आधार पर दवाइयां एवं चश्मे भी निःशुल्क दिए जा रहे हैं। शिविर के उद्घाटन के मौके पर जीएम बीडीजी मैटर्स लोटस टीएमटी के महाप्रबंधक अनिर्बान गुप्ता, प्रबंधन मेडिकल बस शिविर संजय गुप्ता, आसाम टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभकरण मालू, सचिव नरेश कुमार कासलीवाल, राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रॉबिन अग्रवाल, एरिया वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, लेडीस सर्कल इंडिया की एरिया चेयरपर्सन वंदना अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन लेडीस सर्कल इंडिया मेघा भरतिया, चेयरमैन गुवाहाटी सिटी राउंड टेबल 239 अंकित जैन एवं चेयरपर्सन गुवाहाटी सिटी लेडीज सर्किल 159 की रेबेका अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।