गुवाहाटी : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस) मध्य गुवाहाटी शाखा के प्रयासों से अभामामस मंगलदै शाखा का गठन किया गया। नवगठित मंगलदै शाखा की अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। मध्य गुवाहाटी शाखा अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया कि अभामामस की यह 38वीं शाखा हैं, जिसका गठन हमारी मध्यमा की शाखा के अथक प्रयासों से किया गया। इस शाखा के गठन करने में अभामामस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा किरण टिबड़ेवाल, मध्य गुवाहाटी शाखा अध्यक्ष रितु अग्रवाल, सचिव कविता खेमका आदि सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

नवगठित मंगलदै शाखा की अध्यक्ष के रूप में तनुजा पटवारी को शपथ पाठ कराया गया। वहीं सचिव के तौर पर ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सलोनी अग्रवाल के अलावा कार्यकारिणी सदस्य प्रीति अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सरिता पटवारी, नीतू पटवारी, अनु अग्रवाल, नीतू नाथ, कावेरी अग्रवाल, रंजीता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल ने नवगठित शाखा की सभी पदाधिकारियों को बैच पहनाया। इस अवसर पर गौ सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गौ माता को चारा, घास, गुड़ आदि भी खिलाया गया। उन्होंने आशा जताई कि मंगलदै शाखा के गठन होने से समाज एवं मानव सेवा के कार्यों को और गति मिलेगी जिससे गरीब एवं जरूरतमंदों को समय-समय पर मदद मिलेगी।