सिलचरः जैन भवन में आयोजित गौ सेवार्थ श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन राजस्थान के कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री का प्रवचन सुनने के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़। भागवत कथा को लेकर इलाके के धर्मप्राण लोगों में काफी उत्साह व्याप्त है। राजस्थान के कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री ने आज कलियुग आगमन की कथा सुनाते हुए कहा कि धर्म के चार मार्ग है सत्य तप बैराग एवं दान इससे मनुष्य कल्याण प्राप्त कर सकता है।
मन क्रम वचन से अन्य मनुष्य से भी दान करवा कर आंशिक पुण्य का भागी बन सकता है। उन्होंने कहा कि करोड़ों का मालिक हो कर भी अच्छे पुत्र का मां-बाप नहीं बन सकते क्योंकि संस्कार हीन व्यक्ति समाज के लिए बोझ होते हैं। राजा परिक्षत एवं सुखदेव महाराज का मार्मिक संवाद सुनाकर श्रोताओं को भाव विहिल कर दिया। संगीत के साथ भजन कीर्तन से श्रोताओं का मन मोहने वाले युवा कथा वाचक खरी खरी बातें सुनाकर श्रोताओं को धर्म एवं समाज के लिए कुछ ना कुछ करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। आज शिव पार्वती विवाह की अद्भुत झांकी निकाली गई।
मालूम हो कि कल रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। विप्र महिला समिति ने पहले दिन भक्तों को प्रसाद वितरित किया। वहीं मुख्य यजमान उद्योगपति राजेंद्र बबीता बुङाकिया विशेष यजमानों में उर्मिला देवी परमेश्वर लाल काबरा तथा सीमरन अश्विन अग्रवाल हैं।