गुवाहाटी : पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन का सोलहवां प्रांतीय अधिवेशन सम्मेलन की कामरूप शाखा के आतिथ्य में आगामी 25 और 26 मार्च को फैंसी बाजार स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने उक्त घोषणा करते हुए कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन की कामरूप शाखा द्वारा अधिवेशन आयोजित करवाने के लिए आतिथ्य शाखा का दायित्व ग्रहण करने संबंधी प्रस्ताव पर विचार करके शाखा के अनुरोध को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस विषय पर कामरूप शाखा के अध्यक्ष विनोद लोहिया की अध्यक्षता में कामरूप शाखा कोर कमेटी की एक विशेष बैठक आयोजित कर आगामी अधिवेशन पर चर्चा करते हुए शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र को स्वागताध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। इसके अलावा पूर्व शाखा अध्यक्ष पवन जाजोदिया को स्वागत मंत्री के रूप में तथा सीए संजय घिरिया को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
इसके अलावा पूर्व शाखा अध्यक्ष निरंजन सिकरिया और पूर्व शाखा मंत्री मनोज काला को उप स्वागताध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। सम्मेलन की पूर्वोत्तर स्थित सभी मंडल के उपाध्यक्ष को उनकी सहमति से स्वागत अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव भी लिया गया। यह अधिवेशन समरसता पर्व के नाम से आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त नामकरण सम्मेलन की डिब्रूगढ़ शाखा के आतिथ्य में होने वाले अधिवेशन के लिए निश्चित किया गया था।
मगर कोरोना संक्रमण काल के चलते यह अधिवेशन डिब्रूगढ़ में आयोजित नहीं हो सका था। अधिवेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई उप समितियों का गठन भी किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय मुखपत्र सम्मेलन समाचार को अधिवेशन विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।