गुवाहाटी : पूर्वोत्तर का मुख्य प्रवेश द्वार महानगर में जी-20 के अधीन वाई-20 नामक शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से नगर का विशेष रूप से सौदर्यीकरण किया गया है। देशी तथा विदेशी प्रतिनिधियो को आकर्षित कर रहा है। जिस रास्ते से जी-20 के प्रतिनिधियों का काफिला गूजरेगा, उस चौक चौराहे, डिवाईडर, बैरीकेड, सड़क, फुटपाथ व दिवारो का सौदर्यी करण किया गया है, इसके साथ बड़े-बड़े तोरण द्वार, बैनर व पोस्टर, झंडा व फव्वारा लगाया गया है, इसके साथ ही असमिया परंपरा के अनुसार बांस व जोपी आदि कलाकारी के साथ चौक चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरी दुनिया की नजर इस बार पूर्वोत्तर के मुख्य शहर गुवाहाटी हें होनेवाले जी-20 पर टिकी हुई है।
इस कार्यक्रम में देश के साथ विदेश के भी प्रतिनिधि आए है, इस कारण महात्मा गांधी रोड (एमजी रोड) तथा जीएस रोड (उलुबाड़ी से लेकर खानापाड़ा तक) बी बरूवा रोड के साथ वीआईपी तथा वीवीआईपी लोगों के लिए सजाया गया है। इसके साथ ही विभिन्न सड़कों पर जगह- जगह पर विभिन्न देशों का झंडा लहरा रहा है।
इसके साथ ही गुवाहाटी क्लब चौराहे को विभिन्न तरह के झंडे के साथ विद्युत रोशनी से सजाया गया है। नगर के उलुबारी स्थित विष्णुराम मेधी फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे तथा चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज, खंभा, बैरीकेड पिलर के नीचे टाइल्स लगाया गया है। साथ ही तिरंगे की रंग की लाईट के साथ रंगीन फव्वारा भी लगाया गया है, इसके साथ ही इस चौराहे से जा रही सभी मुख्य सड़कों के कॉर्नर पर बांस व जापी आदि असमिया परंपरा से सजाया गया है।