दिसपुर : असम सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज गुवाहाटी स्थित असम सरकार के अधीन तीसरा आवास शीर्षक किन्नरों के आवास का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। विधायक जीतू गोस्वामी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के निदेशक किशोर ठाकुरिया के साथ आश्रयगृह का परिदर्शन कर मंत्री पीयूष हजारिका ने किन्नरों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का प्रत्यक्ष जायजा किया। इस आश्रय गृह के संचालन से जुड़े लोगों से आवास के संचालन संबंधी चर्चा करने सहित मंत्री हजारिका ने आवासियों से भी बातचीत की।

परिदर्शन के दौरान आश्रयगृह को मिलने वाली सरकारी पूंजी शीघ्र जारी करने के लिए जरूरी पहल करने का मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में किन्नर कल्याण परिषद की सभा में मंत्री हजारिका ने शीघ्र ही इस तीसरे आवास के दौरे की घोषणा की थी। दूसरी ओर, पहली बार के लिए एक मंत्री द्वारा आज किन्नरों का आश्रयगृह तीसरे आवास के परिदर्शन किए जाने पर आवासियों ने संतुष्टि व्यक्त की तथा उम्मीद जताई कि मंत्री की इस पहल से समाज में किन्नरों के अधिकारों के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता वृद्धि में मददगार साबित होगी।