राज्य में हिमंत विश्व शर्मा नेतृत्वाधीन सरकार गठन होने के बाद से पूरे राज्य में मादक द्रव्य के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में समग्र राज्य के साथ मार्घेरिटा महकूमा में भी आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ विगत कुछ दिनों से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। आज पुनः डिगबोई और मार्घेरिटा आबकारी विभाग ने मार्घेरिटा महकूमा अंतर्गत मार्घेरिटा आबकारी  क्षेत्र के लाल गोला, नामडांग कोलियरी,रेंग रिंग,लिडू और डिगबोई आबकारी क्षेत्र के दो नंबर गोलाई और डिगबोई चाराली में यह अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभाग ने 150 लीटर किण्वित धो, 17 लीटर अवैध कच्ची शराब और कुछ उपकरण जब्त किए हैं।