गुवाहाटी : लियो क्लब ऑफगुवाहाटी गोल्ड और लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी साउथ की ओर से आयोजित स्पोर्ट फिएस्टा 2.0 ( एक खेल प्रतिस्पर्धा ) में गुवाहाटी शहर से काफी प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना प्रदर्शन किया। इस प्रतिस्पर्धा में कई तरह के खेल (बैडमिंटन, चेस, शॉट पुट, थ्री लेग्ड रेस, कैरम, आर्म रेसलिंग, स्पून रेस, टेबल टेनिस) शामिल थे।
इस प्रतिस्पर्धा के प्रायोजक राजू ड्रेसेस, रक्षा सीमेंट और जीत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन एवं संचालन रेड डेविल एनर्जी ड्रिंक द्वारा किया गया। साउथ प्वाइंट स्कूल वर्षापाड़ा के द्वारा समर्थित किया गया और जीप्लस के सहयोग से आयोजित किया गया।