गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में आज दृष्टि कार्यक्रम के अंतर्गत कुमारपाड़ा स्थित एंजेल्स इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में छात्रों के लिए एक निःशुल्क नेत्रजांच एवं मुस्कुराहट कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क दंतजाच शिविर का आयोजन किया गया। गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से आज निःशुल्क नेत्रजांच शिविर में 273 बच्चों की आंखों का परीक्षण किया गया।

इसके साथ ही नगर की जानी-मानी दंत चिकित्सक डॉक्टर रेशमा जितानी अग्रवाल के सहयोग से 273  बच्चों की दंतजांच की गई। आज के शिविर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के निर्मल अग्रवाल एवं गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के तकनीशियन पलाश और मामोनी का विशेष योगदान रहा। एंजेल्स इंग्लिश हाई स्कूल के मालिक हिरण्य प्रसाद मेधी एवं प्रिंसिपल श्रीमती दीप्ति मेधी के साथ-साथ स्कूल के संयोजक कृृष्णा राय का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

डॉक्टर रेशमा जितानी अग्रवाल ने 100 जरूरतमंद बच्चों के बीच औषधीय माउसबास और 100 विशेष औषधीय टूथपेस्ट का भी वितरण किया । कार्यक्रम में रतन खाखोलिया,अमिता मोर,रुपा गग्गड़ का उल्लेखनीय सहयोग रहा। साथ ही लायन बबीता चौधरी एवं क्लब के अन्य सदस्यों का भी भरपूर सहयोग रहा।