क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स, 2022 के रिसर्स साइटेबलस पर फेकल्टी शीर्षक में आईआईटी गुवाहाटी विश्व में 41वां स्थान हासिल करने में कामयाब रहा है। पूरे विश्व में कोविड संक्रमण के  बीच आईआईटी गुवाहाटी की यह कामयाबी असम के साथ-साथ देश के शिक्षा क्षेत्र के लिए भी एक अच्छा संदेश है। मालूम हो कि इससे पहले क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रेंकिंग्स में आईआईटी गुवाहाटी का विश्व में 56वां स्थान था। इस बार  की रैंकिंग की सीढ़ी पर आईआईटी,गुवाहाटी का स्थान 15 दम ऊपर पहुंच गया। मालूम हो कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के सामग्रिक आधार पर आईआईटी गुवाहाटी का स्थान 395 है जहां पिछले साल वह 470 स्थान पर था। रैंकिंग की 200 शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में भारत के आईआईटी, मुंबई 177 वें स्थान पर, आईआईटी, दिल्ली 185 वें स्थान पर, आईआईटी, बेगलुरु 186 वें स्थान पर हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रेंकिंग्स में भारतीय विश्वविद्यालयों के इस गौरवपूर्ण स्थान के लिए केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरिवाल निशांक ने विश्वविद्यालयों को अभिनंदित किया है।