बिजनीः भारत-भूटान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 54वीं वाहिनी बिजनी और सभी समवाय व सीमा चौकियों द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार गत दिनों 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी, अधिनस्त अधिकारी तथा जवानों को वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शंकर प्रसाद बर्णवाल (द्वितीय कमान अधिकारी) ने भारत गणराज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी पूर्ण आस्था व स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इसके साथ ही निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र संसार का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस अवसर पर 54वीं वाहिनी के उप कमांडेंट मुनेश कुमार, उप कमांडेंट (मेडिकल) डॉ. किरण कुमार भूरा सहित अधिनस्त अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।